नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी, 2026 को पंजाब के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही राज्य के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाली दो बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी जालंधर में संत गुरु रविदास की 649वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस दौरे पर प्रधानमंत्री आदमपुर एयरपोर्ट को नया नाम देंगे और लुधियाना के हलवारा में बने नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
संत रविदास जयंती समारोह में शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को दोपहर में जालंधर जिले में स्थित डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे। वे यहां संत गुरु रविदास की 649वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी संत गुरु रविदास की तस्वीर और डेरा के दूसरे गद्दी-नशीन संत सरवन दास की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे अरदास और परिक्रमा में भी शामिल होंगे। शाम लगभग 5:00 बजे प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
आदमपुर एयरपोर्ट को मिला नया नाम
पीएम मोदी दोपहर लगभग 3:45 बजे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे इसके नए नाम ‘श्री गुरु रविदास एयरपोर्ट, आदमपुर’ का अनावरण करेंगे। संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर एयरपोर्ट का नाम बदलना उस महान संत और समाज सुधारक को एक श्रद्धांजलि है, जिनकी समानता और करुणा की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
हलवारा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन
पंजाब में हवाई संपर्क को और बेहतर बनाते हुए प्रधानमंत्री लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल लुधियाना और आसपास के औद्योगिक व कृषि क्षेत्रों के लिए एक नए गेटवे के रूप में काम करेगा। गौरतलब है कि हलवारा एक महत्वपूर्ण भारतीय वायु सेना स्टेशन भी है।
लुधियाना के मौजूदा एयरपोर्ट पर रनवे छोटा होने के कारण बड़े विमानों का संचालन संभव नहीं था। इसी कमी को दूर करने के लिए हलवारा में एक नया सिविल एन्क्लेव विकसित किया गया है, जिसका रनवे A320 जैसे बड़े विमानों को संभालने में सक्षम है।
आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल टर्मिनल
हलवारा में बना नया टर्मिनल प्रधानमंत्री के टिकाऊ विकास के विजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें LED लाइटिंग, इंसुलेटेड छत, वर्षा जल संचयन प्रणाली और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी कई पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं। इसकी वास्तुकला में पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलती है, जो यात्रियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।





