Hindi News

प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल और असम दौरा, शनिवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस प्रधानमंत्री रेल, सड़क, बंदरगाह और अंतर्देशीय जल परिवहन से जुड़े 11 हजार करोड़ की ज्यादा की लागत वाले कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल और असम दौरा, शनिवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

भारतीय राजनीति के लिए 2026 का साल बेहद अहम रहने वाला है। अगले कुछ ही महीनों में देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है जिसमें असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल राज्य शामिल हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रेल, सड़क, बंदरगाह और अंतर्देशीय जल परिवहन से जुड़े 11 हजार करोड़ की ज्यादा की लागत वाले कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदा टाउन स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी को जोड़ेगी। विधानसभा चुनाव 2026 के पहले पीएम मोदी और भी कई सौगातें इन दोनों राज्यों को देंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की देश के बाकी राज्यों से रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 7 अमृत भारत ट्रेनों और पूर्वोत्तर को उत्तर भारत से जोड़ने वाली असम से दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड के पुनर्निर्माण और चार लेन के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। यह एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना है जो क्षेत्रीय सड़क संपर्क में सुधार लाएगी और उत्तरी बंगाल में यात्रियों और माल की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी। ये परियोजनाएं आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और बेहतर कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जिससे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र राष्ट्र के प्रमुख विकास इंजन के रूप में मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा

प्रधानमंत्री मोदी रविवार, 18 जनवरी 2026 को असम के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर वह गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। वे बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे।