जब से आईपीएल की टीम केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तब से टीम के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। यह विरोध आप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के इस पर आवाज उठाने के बाद अब धर्मगुरु और कथावाचकों ने मोर्चा खोल दिया है।
सोम ने अपने बयान में टीम के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को गद्दार कहा था। वहीं गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु जगत गुरु रामभद्राचार्य ने आईपीएल 2026 के लिए टीम में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल करने को लेकर एक्टर की आलोचना की है।
शाहरुख को कहा देशद्रोही
संत ने कहा कि शाहरुख का रवैया हमेशा से देशद्रोही जैसा रहा है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। संत ने बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या और हमलों की निंदा की और कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।
देवकीनंदन ठाकुर का विरोध
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को कई मुद्दों पर अपनी राय रखते देखा जाता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं के साथ हिंसक व्यवहार हो रहा है। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है गलत संदेश है। उन्होंने शाहरूख से कहा कि यह मत भूलना कि भारतीयों ने तुम्हें हीरो बनाया है। जो हीरो बना सकता है वह जीरो भी बना सकता है।
बांग्लादेश में आज हिंदू अपनी जान बचाने को मजबूर हैं, और हम उन्हीं बांग्लादेशियों के साथ IPL खेल कर तालियाँ बजाना चाहते हैं।
इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है?मेरी एकमात्र चिंता है कि मेरे हिंदू सनातनी, देश या विदेश कहीं भी रहें, सुरक्षित रहें और सम्मान के साथ रहें।… pic.twitter.com/3DqRRNoUzd
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 1, 2026
केंद्र सरकार से कदम उठाने की मांग
इस मामले में महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यार खान ने कहा कि मैं शाहरुख खान से आगरा करता हूं कि अगर हमारे देश के लोग बांग्लादेश में अन्य का सामना कर रहे हैं तो हमें उनके खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि एक संदेश दिया जा सके। उन्होंने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का फैसला लिया है।
9 करोड़ में खरीदे जाने की खबर
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम के लिए 9 करोड़ में खरीदने की बात सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है तो यह सौदा नैतिक रूप से गलत संदेश दे रहा है। यह देशहित की भावना से विपरीत है।





