Fri, Dec 26, 2025

भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने किया स्कूल अवकाश घोषित, जारी किया आदेश

Published:
भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने किया स्कूल अवकाश घोषित, जारी किया आदेश

School Holiday: गोवा सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। शिक्षा निदेशक शैलेश सिनाई झिंगाड़े ने 5 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक 6 जुलाई, गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

गोवा में ऐसा है मौसम का हाल

दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने गोवा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक 4-5 दिनों में गोवा में मूलसधार बारिश होने के आसार हैं।

केरल में भी बंद रहेंगे स्कूल

गोवा के अलावा केरल राज्य सरकार ने भी कई जिलों में गुरुवार को स्कूल अवकाश के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि IMD ने इन राज्यों में बाढ़ (Flash Flood) का अलर्ट भी जारी किया है।