Fri, Dec 26, 2025

ट्रेन किराए में बढ़ोतरी, 26 दिसंबर से लागू होंगे नए रेट, रेल मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। शुक्रवार यानी 26 दिसंबर से पूरे भारत में ट्रेन की यात्रा थोड़ी महंगी होने वाली है।
ट्रेन किराए में बढ़ोतरी, 26 दिसंबर से लागू होंगे नए रेट, रेल मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। शुक्रवार यानी 26 दिसंबर से पूरे भारत में ट्रेन की यात्रा थोड़ी महंगी होने वाली है। भारतीय रेलवे ने देशभर में यात्री किराए में वृद्धि की है। इससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के AC और नॉन-AC दोनों कोच में यात्रा करने वाले लंबी दूरी के यात्रियों पर असर पड़ेगा।

वहीं, रेलवे ने यह भी साफ किया है कि संशोधित किराया 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। इस तारीख से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि किराया बढ़ाने का मकसद यात्रियों पर अचानक बोझ डालना नहीं, बल्कि ऑपरेशनल खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की जरूरतों को पूरा करना है।

लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा असर​

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक, 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले यात्रियों को ही अतिरिक्त किराया देना होगा। अगर कोई यात्री 215 किलोमीटर या उससे कम दूरी का सफर करता है, तो उसके टिकट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे छोटे शहरों और आसपास यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी।

जनरल क्लास में कितनी हुई किराए में बढ़ोतरी? 

जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर सिर्फ 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा।

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने पर कितना देना होगा अतिरिक्त पैसा?

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नॉन-एसी और एसी दोनों कैटेगरी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

500 किलोमीटर की यात्रा पर लगेंगे 10 रुपये अतिरिक्त

रेलवे ने उदाहरण देकर समझाया है कि बढ़ोतरी कितनी कम है। अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

बता दें कि रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर किराए में वृद्धि का विवरण दिया गया है। 21 दिसंबर 2026 को रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।