MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी का आरोप, सुवाखेड़ा में BSNL टावर पर चढ़ा युवक, प्रशासनिक अमला मौके पर

Reported by:Kamlesh Sarda|Edited by:Banshika Sharma
Published:
नीमच जिले के सुवाखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते एक युवक बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। कमलेश दांगी नामक इस युवक का आरोप है कि उसके साथ रजिस्ट्री में धोखाधड़ी हुई है, जिसके विरोध में उसने यह कदम उठाया।
जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी का आरोप, सुवाखेड़ा में BSNL टावर पर चढ़ा युवक, प्रशासनिक अमला मौके पर

नीमच जिले के सुवाखेड़ा गांव में बुधवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां जमीन विवाद और कथित धोखाधड़ी से परेशान होकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिशें शुरू कर दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुवाखेड़ा गांव की है। यहां श्मशान के पास स्थित बीएसएनएल (BSNL) के टावर पर कमलेश पिता रामचंद्र दांगी नामक युवक चढ़ गया। युवक काफी ऊंचाई पर जाकर बैठ गया, जिससे नीचे खड़े ग्रामीणों और परिजनों की सांसें अटक गईं। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

रजिस्ट्री में धोखाधड़ी का आरोपारीवर पर चढ़े युवक कमलेश का आरोप है कि उसके साथ जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी की गई है। वह इसी बात से नाराज है और न्याय की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं होता, वह नीचे नहीं उतरेगा। प्रशासन के लिए उसे समझाना चुनौती बना हुआ है।

प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन का अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया। अधिकारी लाउडस्पीकर और अन्य माध्यमों से युवक से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं। उसे समझाइश दी जा रही है कि वह नीचे उतर आए और उसकी समस्या का वैधानिक समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।