MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

IND vs SA T20: लखनऊ के इकाना में आज महामुकाबला, सुरक्षा में तैनात होंगे 2500 पुलिसकर्मी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Written by:Banshika Sharma
Published:
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 3 एसपी और 16 डीएसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है।
IND vs SA T20: लखनऊ के इकाना में आज महामुकाबला, सुरक्षा में तैनात होंगे 2500 पुलिसकर्मी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा। इस हाई-प्रोफाइल मैच को लेकर लखनऊ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए स्टेडियम के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।

ज्वॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) बबलू कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि मैच के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस बल को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पूरा खाका तैयार किया गया है।

सुरक्षा में तैनात होंगे ये अधिकारी

मैच की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए 3 एसपी (SP), 6 एएसपी (ASP) और 16 डीएसपी (DSP) रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ ही जमीनी स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 100 इंस्पेक्टर, 600 दरोगा और 1500 कांस्टेबल स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में मुस्तैद रहेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग टीम

मैच देखने के लिए करीब 15 से 20 हजार गाड़ियों के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन से शहर की यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारी की है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अलग से 3 एसपी, 4 एएसपी और 10 डीएसपी की तैनाती की गई है।

इकाना जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन

प्रशासन ने दर्शकों को जाम से बचाने और वीआईपी मूवमेंट को सुचारू रखने के लिए इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।