Hindi News

ACB की बड़ी कार्रवाई, कार में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
ACB अधिकारियों का कहन है कि हम पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और रिश्वत की पूरी राशि बरामद करने का प्रयास जारी है ऐसे मामलों में कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
ACB की बड़ी कार्रवाई, कार में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार

bribe

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किये गए पुलिसकर्मी डूंगरपुर जिले में दोवड़ा थाने में पदस्थ हैं, आरोपियों ने रिश्वत लेकर कार सहित भाग गए थे लेकिन एसीबी ने पीछा कर एक होटल से उन्हें पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक डूंगरपुर जिले के एसीबी कार्यालय में 28 जनवरी को एक फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया था,  शिकायत में कहा गया कि 18 जनवरी को दोवड़ा थाना पुलिस ने उसे जबरन कार में बैठाया, मोबाइल छीन लिया और धमकी दी कि अगर वह ऑनलाईन गेम से जुड़ी ठगी में फंस गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

पहले मांगे 2 लाख फिर राशि घटाकर डेढ़ लाख की 

शिकायत में फरियादी ने कहा कि उससे थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार पाटीदार और कांस्टेबल प्रकाश चंद्र पटेल यह कहते हुए डराया कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा तो जमानत मुश्किल हो जाएगी, उन्होंने इस मुश्किल से बचाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जिसे घटाकर फिर उन्होंने 1.50 लाख रुपये कर दिया।

रिश्वत लेकर फरार हो गए आरोपी, पीछा कर किया गिरफ्तार 

शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने सत्यापन किया, जांच में पुष्टि हुई कि दोनों आरोपी रिश्वत मांग रहे थे, जिसके बाद एसीबी टीम ने ट्रैप प्लान किया, एसीबी के अफसरों ने फरियादी को डेढ़ लाख रुपये लेकर भेजा, तय समय पर दोनों पुलिसकर्मी कार से आये, फरियादी ने उन्हें कार में बैठकर रिश्वत दी, रिश्वत लेते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन एसीबी ने देर रात आसपुर रोड पर एक होटल के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, रिश्वत की राशि अभी तक बरामद नहीं हुई है एसीबी की टीम आरोपी पुलिसकर्मियों के पास से रिश्वत की राशि बरामदगी के प्रयास कर रही है।