MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रिश्वत लेते डॉक्टर का वीडियो वायरल, डिलीवरी कराने के लिए मांगे पैसे

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
रिश्वत लेते डॉक्टर का वीडियो वायरल, डिलीवरी कराने के लिए मांगे पैसे

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। खुजनेर जिला राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल। ये एक महिला की डिलीवरी कराने की एवज़ में रिश्वत मांग रही हैं।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर का नाम शीला सिंह है और एक ग्रामीण महिला की डिलीवरी कराने के बाद वो उसके घरवालों से 2000 रूपये ले रही हैं। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने घरवालों से स्वीपर को भी 200 रूपये देने को कहा। डॉक्टर शीला सिंह को पैसे देने वाला व्यक्ति डेढ़ हजार लेने को कहता है लेकिन वो दो हजार पर अड़ जाती हैं। इसी के साथ ये डॉक्टर डिलीवरी कराने के अपने काम का बखान ऐसे कर रही हैं, जैसे उन्होने प्रसूता पर कोई एहसान किया हो। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह दबंगई से डॉक्टर, पैसों की डिमांड कर रही है। हालांकि एमपी ब्रेकिंग इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।