MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

सीहोर, अनुराग शर्मा। जिला के शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोबाइल चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफला हासिल की है। दरअसल सीहोर के एसपी शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ एवं मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये गये थे। इसी क्रम में थाना शाहगंज पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 29 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमती चार लाख रूपये है उन्हे जब्त कर लिया है। साथ ही मोबाइल चोरी में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफतार करने में भी सफलता प्राप्त की हैं ।

थाना प्रभारी शाहगंज नरेन्द्र कुलस्ते को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग थाना शाहगंज क्षेत्र में चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक के घूम रहे हैं । उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी शंकर सिंह पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी शाहगंज के नेतृत्व में टीम गठित की थी । गठित टीम द्वारा सूचना के आधार पर बुदनी निवासी संजू अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 20 साल, सचिन कटारे पिता रामदास कटारे 19 साल एवं संदीप अहिरवार पिता रेवती अहिरवार 19 साल को घेराबंदी कर पकड़ा लिया । तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 29 नग मोबाइल कीमती 04 लाख रूपये के जब्त किये गये हैं , वहीं गिरोह का एक सदस्य अनिकेत फरार हैं जिसकी तलाश के प्रयास जारी हैं।