MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जनता पर छाया मोदी मैजिक, जगमग हुआ सीहोर

Published:
Last Updated:
जनता पर छाया मोदी मैजिक, जगमग हुआ सीहोर

सीहोर| अनुराग शर्मा| सीहोर में आज रात का नजारा दीवाली जैसा लोगों ने एक साथ दीये जलाकर एकता का संदेश दिया|शहर में प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने घर के द्वार छतों पर दीपक जलाये|

लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला| छोटे-छोटे बच्चों ने भी माना अपने देश के प्रधानमंत्री का आदेश अपने घरों पर दीप जला मनाई मोदी दिवाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश से कोरोनावायरस को भगाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में दीपक जलाने एवं मोबाइल टॉर्च का 9:00 बजे से 9:09 तक बोला गया लेकिन बरेली में 8:00 बज कर 55 मिनट से घरों में रोड पर दीपक सजा दिए गए इनकी रोशनी से पूरा रोड एवं कॉलोनी जगमग गई|