MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

पुलिस ने चोरी की घटनाओं के बाद बढ़ाई गश्त, पूछताछ के लिए देर रात संदिग्ध को उठाया

Written by:Mp Breaking News
Published:
पुलिस ने चोरी की घटनाओं के बाद बढ़ाई गश्त, पूछताछ के लिए देर रात संदिग्ध को उठाया

सीहोर।अनुराग शर्मा।

चुनाव को शांतिपूर्ण निपक्षा  से संपूर्ण कराने सीहोर पुलिस द्वारा के द्वारा असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।अब रात 12:00 बजे के बाद घूमने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

सीहोर मगलवार बुधवार की दरम्यािन  रात 12 से सुबह 6 तक 11 टीमो का गठन कर करीब.60 पुलिस करमी यो ने कोतबाली थाना के अलग अलग  क्षेत्र में पहुच कर पुछताछ की। रात भर चली ६घंटे के करवाई ने 19 समदीत लोगो को पुछ ताज की गई जीस मे कुछ पुराने नीगरनी सूदा बदमाश चोर भी समील थे बही कुछ नीर दोस पाये जाने पर उने पुछ ताज कर छोडा गया  पुलिस अधीक्षक ss चौहान एडीशनल एसपी समीर यादव के मार्गदर्शन पर गस्त   की गई सीएसपी मंगल सिंह ठाकरे एसडीओपी एसएन चौधरी कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा मंडी टीयाई युवराज सिंह 60  पुलिसकर्मी गस्त मे मोजुद थे