MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉकडाउन के बीच किसानों पर मौसम की मार, फसलें बर्बाद

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन के बीच किसानों पर मौसम की मार, फसलें बर्बाद

सीहोर//अनुराग शर्मा।

प्रदेश में महामारी के बीच बेमौसम बरसात ने किसानों का हाल बेहाल कर रखा है। सीहोर में विगत 2 दिनों से हुई बारिश ने किसानों के लिए कहर का काम किया है। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। जिससे किसानों की इस वर्ष अच्छी पैदावार होती दिख रही फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

गेहूं की पक्की हुई खड़ी फसल वह कटी हुई फसल के भीगने से दाना फूलने की आशंका बनी है एवं कई जगह खड़ी फसल आड़ी हो गई है। जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की वजह से किसानों की नजरें एक बार फिर सरकार की ओर है। किसानों ने बताया असमय बारिश से हमारी फसलों को भारी नुकसान हुआ है फिलहाल जो निकल गई है वह फसल भी लॉकडाउन की वजह से बेच नहीं पा रहा है ।