MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शहडोल: नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 94 इंजेक्शन किए बरामद, बड़े गिरोह का खुलासा

Written by:Ankita Chourdia
Published:
शहडोल में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने 94 नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक बड़े गिरोह का पता चला है, जिसके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
शहडोल: नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 94 इंजेक्शन किए बरामद, बड़े गिरोह का खुलासा

शहडोल। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने शहर के अंडरब्रिज के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 94 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अंडरब्रिज के पास नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

पूछताछ में उगले साथियों के नाम

पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने एक और साथी का नाम बताया, जो उसे इन इंजेक्शनों की सप्लाई करता था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से संयुक्त रूप से 94 इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है।

क्या कहा एड एसपी ने सुनें

शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट