Sat, Dec 27, 2025

शहडोल में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो स्थानों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
डर का माहौल इतना है कि लोग 1 घंटे के लिए भी घर पर ताला लगाकर बाहर जाना सुरक्षित नहीं समझते हैं। दिनदहाड़े अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
शहडोल में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो स्थानों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती की घटना लोगों में भय पैदा करती है। डर का माहौल इतना है कि लोग 1 घंटे के लिए भी घर पर ताला लगाकर बाहर जाना सुरक्षित नहीं समझते हैं। दिनदहाड़े अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जो कि पुलिस के लिए गंभीर विषय है। बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस की भी चिंता बढ़ रही है।

इसी बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थान को अपना निशाना बनाया। इससे पूरे शहर में खलबली मच गई है।

पहला मामला

पहला मामला व्यवहारी थाना क्षेत्र का है। जब एलआईसी ऑफिस के पास स्थित किराना स्टोर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से दाल की बोरियां, काजू-बादाम, सरसों तेल के 10 जार, गुटका, सिगरेट सहित नगद चुरा ले गए। जिनकी कुल कीमत दुकान संचालक द्वारा 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

दूसरा मामला

वहीं, दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती का है, जहां चोरों ने दुर्गा मंदिर को अपना निशाना बनाया और मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर नगद चुरा ले गए। जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी राम जी श्रीवास्तव ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद से भक्तों में आक्रोश का माहौल भी बना हुआ है।

जांच जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ही स्थान पर हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है और टीम का गठन किया गया है। साथ ही मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।