MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पुलिस की जीप पर चढ़ी महिला, जमकर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

Published:
Last Updated:
पुलिस की जीप पर चढ़ी महिला, जमकर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

शिवपुरी।

जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक महिला पुलिस की जीप पर चढ़ कर हंगामा कर रही है। वहीं जीप में बैठे लोगों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रही है। साथ ही जोर-जोर से चिल्ला कर जीप में सवार लोगों को उतरने के लिए ललकार रही है।उसी दौरान उसके साथ मौजूद लोग हाथ में पत्थर उठाए दिखाई दे रहे है।

दरअसल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए अमरसिंह कुशवाह ने लगभग 1 लाख रुपए कोलारस के रहने वाले बलनलाल और गोलू को पैसे दिए थे। जिसके बाद इन दोनों ने ना अमरसिंह कुशवाह को ट्रैक्टर दिया ना ही उसके पैसे लौटाए। जिसकी शिकायत अमरसिंह ने पुलिस से की, जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

वहीं एसआई बृजमोहन कुशवाह ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर जांच की गई. जांच पड़ताल में बात सामने आए जाने पर पुलिस फरियादी अमरसिंह के साथ बलनलाल और गोलू के गांव कोलारस पहुंची, जहां से वो ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे. वहीं रास्ते में बचनलाल के परिवार की महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया.