MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हो गया फैसला.. एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्तान, यहां जानिए कब खेला जाएगा टूर्नामेंट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला जाएगा। इसे लेकर एसीसी ने फैसला कर लिया है। दोनों ही टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर अपना मुकाबला खेलेंगी। बता दें कि पहले इस टूर्नामेंट को रद्द करने की संभावना जताई जा रही थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब यह भव्य टूर्नामेंट खेला जाएगा।
हो गया फैसला.. एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्तान, यहां जानिए कब खेला जाएगा टूर्नामेंट

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट का महा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। यह मुकाबला एशिया कप 2025 में खेला जाएगा। दरअसल, एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा इस भव्य टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। हालांकि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित किया जाएगा। एशिया कप 2025 सितंबर में यूएई में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में ही खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। फिलहाल यह तय हो चुका है कि दोनों टीमें आपस में मुकाबला खेलेंगी।

बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि एशिया कप में भी दोनों टीमें आपस में नहीं भिड़ेंगी। हालांकि ऐसा नहीं होगा, अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर होंगी आमने सामने 

एशिया कप 2025 को लेकर बांग्लादेश के ढाका में एसीसी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में ही टूर्नामेंट को लेकर निर्णय लिया गया, जिसमें कुल 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। बीसीसीआई की तरफ से इस मीटिंग में वर्चुअल रूप से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2025 में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगा। दोनों देश, भारत और पाकिस्तान, आपसी सहमति के बाद 2027 तक सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का निर्णय ले चुके हैं।

क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला?

दरअसल, दोनों देशों के बीच मैच कराने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि टूर्नामेंट में ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सर की मांग बनी रहे। दरअसल, क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ब्रॉडकास्टिंग के लिहाज से भी बेहद बड़ा मुकाबला होता है। इसमें सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है। ऐसे में अब भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है, जिसके चलते इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच हो सकते हैं। बता दें कि पहले लीग स्टेज, फिर सुपर सिक्स में दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं। इसके बाद अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो फाइनल में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। एशिया कप, जो 1984 में शुरू हुआ था, भारत के लिए बेहद ही शानदार रहा है। अब तक भारतीय टीम ने 8 से ज्यादा बार यह टूर्नामेंट जीता है।