भारत की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से मिली 24 घंटे की डेडलाइन के बाद बांग्लादेश सरकार हरकत में आ गई है और एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार सीधे खिलाड़ियों से बात करेगी, जिसके बाद यह तय होगा कि बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप खेलेगी या टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
यह पूरा मामला बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार करने और वेन्यू बदलने की मांग से जुड़ा है। हालांकि, ICC में हुई वोटिंग में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
सरकार ने क्यों बुलाई खिलाड़ियों की बैठक?
मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को ढाका के होटल कॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे एक अहम बैठक के लिए बुलाया है। सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल इस बैठक में खिलाड़ियों से सीधे संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक के जरिए दो प्रमुख बातें जानना चाहती है: पहला, खिलाड़ी इस पूरे विवाद पर क्या सोचते हैं और क्या वे भारत जाकर खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। दूसरा, सरकार खिलाड़ियों को अपनी स्थिति, राजनीतिक दबाव और सुरक्षा संबंधी चिंताओं से भी अवगत कराना चाहती है।
यह बैठक महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसके नतीजे बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य तय करेंगे। खिलाड़ियों से मुलाकात से पहले, 21 जनवरी की रात को खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ भी उनके आवास पर एक बैठक की थी।
ICC में अकेला पड़ा बांग्लादेश
इस विवाद में बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह अलग-थलग पड़ गया है। जब ICC में भारत से वेन्यू हटाने के मुद्दे पर वोटिंग हुई, तो बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ पाकिस्तान ने वोट दिया। वहीं, 14 अन्य सदस्य देशों ने भारत का समर्थन किया। इस 2-14 की करारी हार ने बांग्लादेश की स्थिति बेहद कमजोर कर दी है।
वोटिंग में हार के बाद ICC ने सख्त रुख अपनाते हुए बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इसमें साफ कहा गया है कि या तो बोर्ड अपनी सरकार को मनाकर टीम भारत भेजे, या फिर T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के लिए तैयार रहे।
वर्ल्ड कप से बाहर हुआ तो स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका
अगर बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है। ICC के नियमों के मुताबिक, क्वालिफायर टीमों में से अगली सर्वश्रेष्ठ टीम को मौका दिया जाता है। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी हुई हैं और अब गेंद पूरी तरह से बांग्लादेश सरकार के पाले में है।





