MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बड़ी सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरने को तैयार है। यह सीरीज आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। जिसकी शुरुआत आज होने जा रही है।
वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बड़ी सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरने को तैयार है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 जुलाई 2025 को साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। आइए, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, पिच की स्थिति, और दोनों टीमों के स्क्वॉड पर नजर डालते हैं।

रोज बाउल में पहला वनडे मैच

भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच पहला वनडे मैच आज शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जबकि टॉस 5:00 बजे होगा। भारतीय फैंस इस मुकाबले का लाइव सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

यह सीरीज भारत के लिए खास महत्व रखती है, क्योंकि इस साल के अंत में भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह एक महत्वपूर्ण अभ्यास का मौका है। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम इस फॉर्म को वनडे में भी दोहराने की कोशिश करेगी।

रोज बाउल की पिच, स्पिनरों का रहेगा दबदबा?

साउथैम्प्टन का रोज बाउल स्टेडियम वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलित मुकाबला प्रदान करता है। पिछले 10 सालों में इस मैदान पर केवल एक महिला वनडे मैच खेला गया, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने 11 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाजों को केवल 3 विकेट मिले। इस आंकड़े को देखते हुए यह स्पष्ट है कि इस पिच पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि पिच शुरूआत में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकती है, लेकिन बाद में स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है। भारत की दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, और श्री चरणी जैसे स्पिनरों के साथ-साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और शार्लोट डीन इस पिच पर गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं।

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फिलर, शार्लोट डीन, मैया बाउचर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन