Sat, Dec 27, 2025

आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, 22 मार्च से शुरू होंगे मुकाबले, 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए 13 वेन्यू चयनित किए गए हैं। आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, 22 मार्च से शुरू होंगे मुकाबले, 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे

16 फरवरी को शाम 5:30 बजे बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया। आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच होगा। यह मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, यानी अब आईपीएल की शुरुआत 21 मार्च की जगह 22 मार्च से होगी, जबकि दूसरा बड़ा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का रहेगा, जो 30 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 में डबल हेडर मुकाबले दूसरे ही दिन से शुरू हो जाएंगे। दरअसल, दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जबकि शाम 7:30 बजे चेन्नई और मुंबई आमने-सामने होंगी। इसके बाद 30 मार्च को अगला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा।

कुल कितने मैच खेले जाएंगे?

आईपीएल का 18वां सीजन कुल 65 दिनों तक चलेगा, जिसमें 74 मैच खेले जाएंगे। 18 मई तक सभी लीग स्टेज के मैच पूरे हो जाएंगे, जबकि 20 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। 21 मई को एलिमिनेटर मैच होगा, जबकि 23 मई को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा और 25 मई को फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, यानी 12 दिन ऐसे होंगे जब एक ही दिन में दो मैच खेले जाएंगे। शुरुआती दौर में बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान के शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे।

इन मैदानों पर होंगे मुकाबले

वेन्यू की बात करें तो आईपीएल 2025 में राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। 20 मई को पहला क्वालीफायर जबकि 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला इसी मैदान पर होगा। 23 मई को होने वाला क्वालीफायर 2 कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला 24 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जबकि गुजरात टाइटंस अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम से करेंगे।