न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से मिली जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के कारण वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें रविवार को खेले गए पहले मुकाबले के दौरान लगी। ऋषभ पंत के बाद सुंदर का चोटिल होना टीम के लिए एक और बड़ा झटका है।
T20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी चिंता
वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना इसलिए भी ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि वह 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले एक प्रमुख ऑलराउंडर का चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
गेंदबाजी के दौरान लगी थी चोट
सुंदर को यह चोट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते समय लगी। उन्होंने 5 ओवर फेंके और फिर मैदान से बाहर चले गए, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह फील्डिंग की। हालांकि, जब भारत का स्कोर लड़खड़ाया और मैच रोमांचक हो गया, तो उन्हें बल्लेबाजी के लिए भी उतरना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए, लेकिन रन लेने में वह काफी असहज दिख रहे थे।
कप्तान ने की स्कैन की पुष्टि
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने सुंदर की चोट की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सुंदर का स्कैन कराया जाएगा ताकि चोट की गंभीरता का पता चल सके।
“वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है और मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा।” — शुभमन गिल, कप्तान
वहीं, केएल राहुल ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि सुंदर की चोट इतनी गंभीर है। उन्होंने बताया, “मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं पा रहे हैं। मुझे बस इतना पता था कि पहली पारी में उन्हें कुछ परेशानी हुई थी। जब वह बल्लेबाजी करने आए, तो उन्होंने अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम किया।”
पंत पहले ही हो चुके हैं बाहर
वॉशिंगटन सुंदर से ठीक एक दिन पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी साइड स्ट्रेन के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया था। हालांकि, BCCI ने अभी तक वॉशिंगटन सुंदर के सीरीज से बाहर होने या उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।





