Hindi News

U-19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक और वैभव की तूफानी फिफ्टी, भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। विहान मल्होत्रा (109) के शतक और वैभव सूर्यवंशी (52) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रनों के विशाल अंतर से हराया। इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
U-19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक और वैभव की तूफानी फिफ्टी, भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अजेय सफर जारी है। सुपर-6 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रनों के भारी अंतर से मात दी। टीम इंडिया की इस एकतरफा जीत के हीरो बल्लेबाज विहान मल्होत्रा रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। वहीं, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को महज 148 रनों पर समेट दिया।

मंगलवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 38वें ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विहान का शतक, वैभव की तूफानी फिफ्टी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 30 गेंदों पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। हालांकि, कप्तान आयुष म्हात्रे (21) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

इसके बाद विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला और एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने दिया, जिन्होंने 61 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से ततेंदा चिमुगोरो ने 3 विकेट लिए।

गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे ने घुटने टेके

353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और उन्हें उबरने का कोई मौका नहीं दिया। जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ लीरॉय चिवाउला ही कुछ संघर्ष कर सके और उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कियान ब्लिग्नॉट ने 37 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और तेज गेंदबाज उधव मोहन ने गेंदबाजी में कमाल किया। दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। आरएस अम्ब्रिश को 2 विकेट मिले, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने एक-एक सफलता अपने नाम की। उधव मोहन ने आखिरी दो विकेट लेकर मैच खत्म किया।

पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर

इस शानदार जीत के साथ ही भारत सुपर-6 के ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम के अब 6 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड के भी 6 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत पहले स्थान पर है। अब भारतीय टीम का अगला और आखिरी सुपर-6 मुकाबला 1 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।