भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था। भारत ने पहला मैच 48 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुक्रवार, 23 जनवरी को खेला जाना है।
मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में दीवानगी अपने चरम पर है। पूरा रायपुर शहर क्रिकेट के रंग में रंग चुका है। गुरुवार को एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद स्पेशल बस द्वारा खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा के बीच होटल तक ले जाया गया। शहर में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है। कई क्रिकेट प्रेमियों ने पहले ही टिकट बुक कर लिए हैं और वे स्टेडियम जाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाएंगे।
रायपुर स्टेडियम की पिच
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर सपाट होती है, जिससे बल्लेबाज दिल खोलकर रन बनाते हैं। बल्लेबाज इस पिच पर शॉट खेलने में सहज महसूस करते हैं, जबकि गेंदबाजों को उछाल भी मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग या सीम मूवमेंट मिल सकती है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
कैसा है रायपुर स्टेडियम का मैदान?
वहीं अगर रायपुर स्टेडियम के मैदान की बात करें तो यह आकार में बड़ा है जिससे बाउंड्री भी लंबी रहती है। यहां छक्का लगाना आसान नहीं होता, लेकिन तेज आउटफील्ड के कारण चौके और तेजी से रन लेने के मौके ज्यादा रहते हैं। बड़े गैप होने की वजह से बल्लेबाज एक रन को दो रन में बदल सकते हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मैदान करीब 90 यार्ड लंबा है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टी-20 मैच के लिए यहां लगभग 75 यार्ड की बाउंड्री तय की गई है।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने किए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव
बता दें कि इस बार मैच में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुछ बदलाव भी किए हैं। फर्स्ट इनिंग के बाद कोई एंट्री नहीं है। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा और एंट्री दोपहर चार बजे से शुरू हो जाएगी। स्टेट क्रिकेट संघ ने ये भी कहा है कि, सीट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। फिजिकल टिकट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं आज टिकट रिडीम कराने का अंतिम दिन है। जो आज शाम तक फिजिकल फार्मेट में टिकट रिडीम नहीं करा पाएंगे, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।





