Hindi News

IND vs NZ 1st T20: नागपुर में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में हार के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट से जुड़ी पूरी जानकारी।
IND vs NZ 1st T20: नागपुर में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार, 21 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

हाल ही में वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। यह रोमांचक सीरीज 31 जनवरी तक चलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले होंगे।

ईशान किशन करेंगे नंबर-3 पर बल्लेबाजी

मैच से पहले भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के कारण पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की है कि तिलक की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

मैच की तारीख और समय: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच बुधवार, 21 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

वेन्यू: यह मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर प्रसारण: मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा।

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: अगर आप मैच को मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कुछ मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है, जिसका लाभ दर्शक उठा सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, इश सोढ़ी और क्रिस्टियन क्लार्क।