Hindi News

IPL 2026: RCB की जीत बनी BCCI के लिए सिरदर्द, रायपुर या उपविजेता के मैदान पर हो सकता है उद्घाटन समारोह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2026 के उद्घाटन समारोह पर संकट मंडरा रहा है। चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में न खेलने की आशंका के चलते BCCI के सामने बड़ी दुविधा है। अब समारोह रायपुर या उपविजेता पंजाब किंग्स के मैदान मुल्लांपुर में कराने पर विचार हो रहा है।
IPL 2026: RCB की जीत बनी BCCI के लिए सिरदर्द, रायपुर या उपविजेता के मैदान पर हो सकता है उद्घाटन समारोह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए एक नई चुनौती लेकर आई है। IPL की परंपरा के अनुसार, उद्घाटन समारोह हमेशा गत विजेता टीम के घरेलू मैदान पर होता है। लेकिन अब इस बात पर सस्पेंस है कि RCB अपने घरेलू मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी भी या नहीं, जिसने IPL 2026 के उद्घाटन समारोह को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB को अपने कुछ घरेलू मैच बेंगलुरु से बाहर खेलने पड़ सकते हैं, जिससे BCCI की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। बोर्ड के सामने अब इस भव्य समारोह के आयोजन के लिए वैकल्पिक स्थानों पर विचार करने की नौबत आ गई है।

चैंपियन RCB के घरेलू मैदान पर पेंच

मामला RCB के घरेलू मैदान को लेकर फंसा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी प्रबल संभावना है कि RCB को अपना पहला घरेलू मैच रायपुर में खेलना पड़ सकता है। यहीं से BCCI की मुश्किल शुरू होती है, क्योंकि बोर्ड किसी भी नॉन-मेट्रो शहर में लीग का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने के पक्ष में नहीं है। इससे ब्रांड वैल्यू और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तिरुवनंतपुरम में भी अपने घरेलू मैच आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

BCCI के सामने ये हैं दो बड़े विकल्प

इस समस्या को सुलझाने के लिए हाल ही में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दो प्रमुख सुझाव सामने आए।

पहला सुझाव: अगर RCB अपने मैच रायपुर के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलती है, तो उद्घाटन समारोह भी वहीं आयोजित किया जाए। हालांकि, BCCI नॉन-मेट्रो शहर में आयोजन को लेकर उत्साहित नहीं है।

दूसरा सुझाव: अगर बेंगलुरु में आयोजन संभव नहीं है, तो एक नई परंपरा शुरू की जाए। इसके तहत उद्घाटन समारोह पिछले सीजन की उपविजेता टीम, यानी पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान मुल्लांपुर में आयोजित किया जाए। यह एक बड़ा बदलाव होगा, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में यह एक व्यावहारिक समाधान माना जा रहा है।

राजस्थान रॉयल्स भी बदलेगी अपना होम ग्राउंड?

IPL 2026 में सिर्फ RCB ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स (RR) भी अपना घरेलू मैदान बदल सकती है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के साथ चल रहे तनाव के कारण यह लगभग तय माना जा रहा है कि RR अगले सीजन में जयपुर में नहीं खेलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स अपने सात घरेलू मैच पुणे और गुवाहाटी में खेल सकती है।

फिलहाल, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण IPL 2026 के पूरे शेड्यूल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जिसके चलते इन सभी मामलों पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है।