MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शुभमन बाहर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी टीम से आउट! IPL 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
IPL 2025 खत्म होते ही भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने गिल, यशस्वी और राहुल जैसे बड़े नामों को टीम से बाहर कर दिया जबकि साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे प्लेयर्स को मौका दिया है।
शुभमन बाहर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी टीम से आउट! IPL 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खत्म होते ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी बेस्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनने लगे हैं। इसी कड़ी में इरफान पठान ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। दरअसल उन्होंने उन खिलाड़ियों को टीम में चुना जिनका प्रदर्शन शानदार रहा, चाहे उनके नाम बड़े हों या नहीं। कोहली, सूर्यकुमार जैसे प्लेयर्स के साथ-साथ नमन धीर और साई सुदर्शन को भी टीम में जगह मिली है।

दरअसल इरफान पठान की टीम की शुरुआत ओपनिंग जोड़ी से होती है जिसमें साई सुदर्शन और विराट कोहली को चुना गया है। जहां कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास और अनुभव से सबका दिल जीता, वहीं साई सुदर्शन ने युवा जोश और निरंतरता से खुद को साबित किया है। वहीं नंबर 3 पर पठान ने इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा है, जिन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की मिसाल पेश की है।

फिनिशर से लेकर बॉलिंग अटैक तक, सबमें दिखा बैलेंस

दरअसल मिडिल ऑर्डर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई। सूर्या ने 65 की औसत और 717 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप बैटर में अपना नाम दर्ज किया है। वहीं श्रेयस ने पंजाब के लिए कप्तानी और बल्ले दोनों से शानदार काम किया है। इस टीम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें परफॉर्मेंस को ज्यादा ध्यान दिया गया है, बल्कि नाम को नहीं। दरअसल टीम के फिनिशर के तौर पर हेनरिक क्लासेन और नमन धीर को चुना गया है। क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस सीजन में 487 रन बनाए, जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। वहीं नमन धीर जैसे नए चेहरे को चुनना ये दिखाता है कि इरफान पठान ने उभरते टैलेंट पर भरोसा जताया है।

बड़े नाम बाहर, प्रदर्शन वालों को शामिल किया

बता दें कि ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या को मौका मिला है, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है। गेंदबाजी में इरफान ने चार बड़े गेंदबाज चुने हैं जिनमें नूर अहमद (CSK), जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है। दरअसल इनमें खास बात ये रही कि प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की है। वहीं बुमराह और हेजलवुड ने सीमित मैचों में जबरदस्त असर छोड़ा है। वहीं इस टीम की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बड़े नामों का बाहर होना है। दरअसल शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

इरफान पठान की IPL 2025 टूर्नामेंट की टीम

विराट कोहली, साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, नमन धीर, क्रुणाल पंड्या, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा।