MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MLC 2025 में शिमरोन हेटमायर ने मचाया तूफ़ान, ठोका लगातार तीसरा अर्धशतक, पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
MLC 2025 में शिमरोन हेटमायर का बल्ला आग उगल रहा है। दरअसल शुरुआत में खराब फॉर्म के बाद वेस्टइंडीज का यह विस्फोटक बल्लेबाज अब गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहा है। बता दें कि सिएटल ओर्कास के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़ा है और टीम को लगातार जीत दिलाई है।
MLC 2025 में शिमरोन हेटमायर ने मचाया तूफ़ान, ठोका लगातार तीसरा अर्धशतक, पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने MLC 2025 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया है। हालांकि शुरुआत में उनकी टीम सिएटल ओर्कास लगातार हार रही थी, लेकिन जैसे ही हेटमायर का बल्ला गरजा, टीम ने वापसी कर ली। दरअसल मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा, और इस दौरान उन्होंने 22 छक्के जड़ डाले हैं। अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले हैं और हर पारी में कुछ न कुछ खास किया है।

दरअसल शिमरोन हेटमायर ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले तीन मैचों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 21, 19 और 30 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जो तूफान आया उसने MLC की तस्वीर ही बदल दी।

हेटमायर का कहर देखने को मिल रहा

बता दें कि चौथे मैच में हेटमायर ने 40 गेंदों में नाबाद 97 रन ठोक डाले जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं इसके बाद लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके जड़े। ताजा मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 78 रन ठोके जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। तीन पारियों में हेटमायर ने 239 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210 से ज्यादा का रहा, जो टी20 लीग क्रिकेट में किसी भी टॉप लेवल प्रदर्शन से कम नहीं है।

पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर

दरअसल MLC 2025 के शुरुआती 5 मुकाबले सिएटल ओर्कास के लिए निराशाजनक रहे थे। टीम लगातार हार का सामना कर रही थी। लेकिन हेटमायर की वापसी ने टीम को नई जान दे दी। उनकी तीन लगातार पारियों की बदौलत सिएटल ने तीनों मैच जीते और अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं टेबल की बात करें तो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स अब भी 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन उन्हें हेटमायर की टीम से करारी हार मिली। दूसरे नंबर पर वाशिंगटन फ्रीडम है, जिसने 7 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक जुटाए हैं। तीसरे नंबर पर टेक्सास सुपर किंग्स हैं जिनके पास 10 अंक हैं, जबकि पांचवें और छठे स्थान पर एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स हैं।