कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनाई है, लेकिन वह अपने रॉयल लाइफस्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। वहीं हाल ही में वंशिका नाम की लड़की से सगाई कर उन्होंने पर्सनल लाइफ में भी नया मोड़ लिया है। आईपीएल 2025 में उन्हें ₹13.25 करोड़ की मोटी डील मिली है, जिसने उनकी कमाई और स्टाइल को एक नया स्तर दे दिया है। ऐसे में यह समझ सकते हैं कि अब कुलदीप सिर्फ मैदान के ही नहीं, लग्जरी लाइफ के भी चैंपियन हैं।
दरअसल कुलदीप यादव की कहानी सिर्फ क्रिकेटर बनने तक सीमित नहीं रही है, उन्होंने मेहनत और टैलेंट के दम पर एक लग्जरी जिंदगी भी हासिल की है। आज हम आपको कुलदीप यादव को कुल संपत्ति कितनी है और वे कैसी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं बता रहे हैं।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं कुलदीप यादव?
दरअसल कुलदीप यादव की कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह लगभग ₹32 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। बीसीसीआई उन्हें ग्रेड B के तहत हर साल ₹3 करोड़ सैलरी देता है। इसके अलावा वह टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों के लिए मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी मोटी कमाई करते हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो साल 2018 से 2021 तक उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर साल ₹5.80 करोड़ कमाए। फिर 2022 से 2024 तक वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ ₹2 करोड़ की डील पर थे। और 2025 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹13.25 करोड़ में खरीदा, जो इस सीजन की सबसे बड़ी सैलरी में से एक रही।
कानपुर में है उनका शानदार बंगला
दरअसल टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का घर कानपुर के सबसे पॉश इलाकों में से एक में स्थित है। इस आलीशान बंगले में मॉडर्न इंटीरियर्स, प्रीमियम फर्नीचर और लेटेस्ट होम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो उनकी शानदार कमाई और टेस्ट का सबूत है। इस घर की सही कीमत तो सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन जानकारों के मुताबिक यह करोड़ों में है। यह बंगला सिर्फ एक रहन-सहन की जगह नहीं, बल्कि कुलदीप की मेहनत और सक्सेस का प्रतीक बन चुका है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं कुलदीप
कुलदीप यादव का कार लव किसी से छिपा नहीं है। उनके गैराज में ऐसी कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं जो किसी भी ऑटोमोबाइल लवर का ध्यान खींच लें। सबसे पहले बात करें Ford EcoSport की, जो उनकी पहली कार मानी जाती है स्टाइलिश लुक और डेली यूज़ के लिए परफेक्ट SUV। इसके बाद उनके पास Audi A6 भी है, जिसकी कीमत भारत में ₹60 से ₹70 लाख के बीच है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक BMW और Range Rover जैसी हाई-एंड गाड़ियां भी उनके पास हैं। ये गाड़ियां सिर्फ उनके शौक को ही नहीं दिखातीं, बल्कि इस बात की भी गवाही देती हैं कि क्रिकेट के जरिए उन्होंने किस लेवल की लाइफ बनाई है।





