Sun, Dec 28, 2025

मैदान पर कूल रहने वाले सैमसन की कितनी है नेटवर्थ? यहां जानिए संजू की कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
मैदान पर एकदम कूल दिखने वाले संजू सैमसन मैदान के बाहर अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले संजू सैमसन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। चलिए जानते हैं आज इस खबर में संजू सैमसन की कुल नेटवर्थ के बारे में पूरी जानकारी।
मैदान पर कूल रहने वाले सैमसन की कितनी है नेटवर्थ? यहां जानिए संजू की कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफ़स्टाइल

संजू सैमसन इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के यंगेस्ट स्टार्स में से एक हैं। उन्हें उनकी क्लासिक बैटिंग के चलते बेहद पसंद किया जाता है। विकेटकीपिंग में भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बना रखे हैं। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा चर्चाएं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बटोरीं। आईपीएल में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली हैं। हालांकि, न सिर्फ आईपीएल में, बल्कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में भी अपना जलवा दिखाया है। संजू सैमसन ग्राउंड पर बेहद शांत रहते हैं लेकिन उनका मजाकिया अंदाज़ किसी से छुपा नहीं है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि मैदान पर शांत नजर आने वाले संजू सैमसन कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कैसी लग्जरी लाइफ़स्टाइल में जीते हैं? चलिए आज संजू सैमसन की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं और उन्हें कौन-कौन सी महंगी चीजों का शौक है।

कुल कितनी संपत्ति के मालिक है सैमसन?

संजू सैमसन की कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 83 करोड़ रुपए है। यानी सैमसन करोड़ों के मालिक हैं। उन्होंने क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी पैसा कमाया है। बीसीसीआई से उन्हें 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जहां से उन्हें बड़ी इनकम होती है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा वे कई रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट और ब्रांड से भी कमाई करते हैं।

इन ब्रांड्स के एंबेसडर 

दरअसल, संजू सैमसन कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा उन्हें मैच फीस भी मिलती है। हालांकि, सैमसन ने ज्यादातर समय T20 क्रिकेट में ही भारत के लिए खेला है। उन्हें T20 मैच की सैलरी दी जाती है। बता दें कि संजू सैमसन वॉकमैट, Heal और केरला ब्लास्टर्स एफसी जैसे ब्रांड्स के एंबेसडर हैं।

महंगी गाड़ियों की भरमार

अगर संजू सैमसन की लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात की जाए तो यह बेहद आलीशान है। सैमसन के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और मर्सिडीज़ बेंज़ C-क्लास जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास कई आलीशान घर हैं। अलग-अलग शहरों में उन्होंने निवेश कर रखा है। आप समझ सकते हैं कि संजू सैमसन, जो मैदान पर एकदम शांत दिखाई देते हैं, वह कितनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं।