पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 43 साल की उम्र में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। मलिक इस लीग के शुरुआती सीजन यानी 2016 से ही इसका हिस्सा थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने 10 साल लंबे PSL करियर को अलविदा कहने का भावुक ऐलान किया।
शोएब मलिक ने अपने इस सफर को याद करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने बहुत सारी यादें बनाई हैं, लेकिन अब इस लीग से विदा लेने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह सिर्फ PSL से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन क्रिकेट की बेहतरी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।
शानदार रहा PSL करियर
शोएब मलिक उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से थे जो PSL की शुरुआत से ही इसमें खेल रहे थे, जब टूर्नामेंट के मैच UAE में खेले जाते थे। अपने एक दशक लंबे करियर में उन्होंने कराची किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान और पेशावर जालमी जैसी प्रमुख टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने अपने PSL करियर में कुल 93 मैच खेले और 2,350 रन बनाए। वह इस लीग के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए हैं। बल्ले के अलावा उन्होंने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से 17 विकेट भी हासिल किए।
T20 क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में गिनती
शोएब मलिक को टी20 प्रारूप के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनका ओवरऑल टी20 करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 557 टी20 मैच खेले, जिसमें 13,571 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 83 अर्धशतक निकले। साथ ही, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 187 विकेट भी चटकाए।
अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो मलिक टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन वह नवंबर 2021 के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई T20I मैच नहीं खेले हैं।





