आईपीएल 2025 का आखिरी लीग स्टेज मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जहां ऋषभ पंत ने 118 रनों की नाबाद और विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच में ऋषभ पंत ने शतक पूरा करते ही ‘फ्लिप’ मारकर सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लेकिन जश्न के तुरंत बाद ही बीसीसीआई की ओर से बड़ी सजा दे दी गई और उनपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। दरअसल धीमी ओवर गति के चलते यह जुर्माना लगाया गया है। जो इस सीजन में LSG का तीसरी बार का उल्लंघन था।
दरअसल ऋषभ पंत पर लगाया गया यह जुर्माना ‘फ्लिप’ के लिए नहीं, बल्कि ओवर रेट के नियमों के उल्लंघन को लेकर था। बता दें कि IPL की आचार संहिता के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं करती, तो कप्तान पर भारी जुर्माना और अन्य खिलाड़ियों की फीस काटी जाती है। लखनऊ सुपर जायंट्स का यह तीसरा ओवर रेट उल्लंघन था, इसलिए BCCI ने नियमों के तहत पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर सहित सभी अन्य खिलाड़ियों पर या तो 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।
पंत का शतक भी नहीं दिला सका जीत
दरअसल ऐसा पहली बार नहीं है कि ओवर रेट के कारण किसी कप्तान पर जुर्माना लगाया गया हो। आईपीएल में इससे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम भी इस नियम के तहत सजा भुगत चुके हैं। बता दें कि इसका मकसद यह है कि मैच समय पर खत्म हों और दर्शकों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। हालांकि ऋषभ पंत ने आखिरी मैच में RCB के खिलाफ दमदार 118 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, फिर भी RCB ने लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरे सीजन की बात करें तो पंत का बल्ला खामोश ही रहा। दरअसल 14 मैचों में उन्होंने केवल 269 रन बनाए, जिसमें एक ही शतक शामिल है।
आरसीबी की जीत के हीरो बने ये खिलाड़ी
दरअसल लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन ना वो खुद चल पाए और ना ही अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सके। जिसके चलते उनकी कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए, क्योंकि LSG लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। RCB की जीत में कप्तान जितेश शर्मा ने शानदार भूमिका निभाई। बता दें कि उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन ठोक दिए, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे। उनसे पहले फिल साल्ट और विराट कोहली ने टीम को तेज शुरुआत दी, जबकि मयंक अग्रवाल ने 41 रनों की मजबूत पारी खेली। जीत के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज खत्म किया।





