Thu, Dec 25, 2025

सारा तेंदुलकर का पीछा करते हुए कौन पहुंच गया लंदन? पोस्ट की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन ट्रिप पर हैं। लेकिन इस बार उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा कि एक 'स्टॉकर' लंदन में उनका पीछा कर रहा है। अब यह पोस्ट मस्ती है या हकीकत, इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।
सारा तेंदुलकर का पीछा करते हुए कौन पहुंच गया लंदन? पोस्ट की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मची हलचल

सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी ट्रैवल और फैशन से जुड़ी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार भी उन्होंने लंदन से एक फोटो शेयर की, लेकिन बात सिर्फ तस्वीर की नहीं थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे स्टॉकर लंदन में हर जगह मेरा पीछा कर रहे हैं।” यह लाइन पढ़ते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई कि क्या वाकई कोई उनका पीछा कर रहा है? इस पोस्ट में उन्होंने एक शख्स की तस्वीर लगाई थी, जिसने अपना चेहरा छुपा रखा था। हालांकि नाम नहीं बताया गया, लेकिन उनके अंदाज और सारा के लहजे से लग रहा था कि यह मस्ती में कही गई बात थी।

दरअसल सारा तेंदुलकर सिर्फ क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। ऐसे में उनका हर पोस्ट वायरल हो जाता है। इस बार भी उनकी मजेदार स्टोरी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। सारा तेंदुलकर को कई लोग फॉलो करते हैं। हालांकि इसे लेकर सबके अपने अपने

आखिर ये स्टॉकर कौन है?

सारा तेंदुलकर की इस इंस्टा स्टोरी में जिसे स्टॉकर बताया गया, वो तस्वीर में हुडी और चश्मा पहने दिख रहा था और चेहरा छुपाया हुआ था। जिससे साफ समझा जा सकता है कि सारा ने ये सब मजाक में लिखा था। उनके लहजे और तस्वीर की स्टाइल को देखकर ज्यादातर लोगों ने इसे एक फ्रेंडली जोक माना। यह पहला मौका नहीं है जब सारा ने किसी दोस्त या ट्रैवल मूमेंट को मजेदार अंदाज में शेयर किया हो। वो अपनी इंस्टा स्टोरीज़ में अक्सर ट्रैवल पार्टनर या दोस्तों की झलक दिखाती हैं और फनी कैप्शन के जरिए मस्ती करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वहीं, कुछ फैंस ने अंदाजा लगाया कि शायद ये फोटो शुभमन गिल की हो सकती है, जिनका नाम सारा से कई बार जोड़ा जा चुका है। हालांकि, तस्वीर में चेहरा साफ नहीं है और सारा ने भी किसी का नाम नहीं लिया, इसलिए कुछ भी कहना महज़ कयास ही होगा।

सारा तेंदुलकर की पोस्ट

लंदन से पहले ऑस्ट्रेलिया में की थी ट्रिप

दरअसल सारा तेंदुलकर की ट्रैवल स्टाइल और लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा का विषय रहती है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन से भी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। लंदन उनका फेवरेट डेस्टिनेशन माना जाता है, क्योंकि वह यहीं से मेडिसिन की पढ़ाई भी कर चुकी हैं। सारा का इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके ट्रैवल और फैशन शौक का आईना है। हर पोस्ट में उनका ग्लैमर, क्लास और फन देखने को मिलता है। लंदन ट्रिप की मौजूदा तस्वीरों में भी वह बेहद खुश और रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं। हालांकि ‘स्टॉकर’ वाली पोस्ट ने कुछ देर के लिए फैंस को चौंका जरूर दिया, लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि ये सिर्फ एक मजाकिया अंदाज में लिखा गया कैप्शन था।