Wed, Dec 24, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शुभमन गिल को आया गुस्सा, कहा – ‘ऐसे लोगों की हमारे देश में जगह नहीं’, इन क्रिकेटरों ने भी जताया दुख

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हमले ने देश के सभी नागरिकों को झकझोर कर रख दिया। इसे लेकर क्रिकेटर शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शुभमन गिल को आया गुस्सा, कहा – ‘ऐसे लोगों की हमारे देश में जगह नहीं’, इन क्रिकेटरों ने भी जताया दुख

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पहलगाम की बैंसरन घाटी की थी, जहां दोपहर 2:45 पर हमला किया गया। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी TRF ने ली है। इस आतंकी हमले से पूरे देश में इस समय गुस्सा है। इसे लेकर क्रिकेटर शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना को दुखद बताया है। शुभमन गिल के अलावा पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, पार्थिव पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा कि “आज कश्मीर में जो हुआ, उसे सुनकर मैं स्तब्ध और क्रोधित हूं। इसमें जो जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मुझे यकीन है कि उन्हें सजा जरूर मिलेगी। मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।”

शुभमन गिल को आया गुस्सा 

वहीं, इस घटना को लेकर शुभमन गिल को भी बेहद क्रोध आया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए कहा कि “पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने दिल को तोड़ दिया है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस तरह की हिंसा को हमारे देश में कोई जगह नहीं है।” दरअसल, इस घटना से न सिर्फ क्रिकेट बल्कि दुनिया भर के सभी लोग आक्रोशित हैं। पुलवामा अटैक के बाद देश में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। भारतीय टीम के हेड कोच ने भी इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निंदा की है। उन्होंने कहा कि “मृतकों के परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत जवाब देगा।”

इन क्रिकेटरों ने भी जताया दुख

वहीं, क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इसे लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने लिखा कि “मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई है। इसे माफ नहीं किया जा सकता।” पूरी दुनिया में इस घटना को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। छोटे से बड़े क्रिकेटर तक इस घटना से नाराज़ हैं। सभी खिलाड़ी जिम्मेदार आतंकियों को सजा की मांग कर रहे हैं। क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने लिखा कि “पहलगाम में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं आशा करता हूं कि जिम्मेदारों को जल्द ही पहचाना जाएगा और उन्हें वह सजा दी जाएगी जो वह डिजर्व करते हैं।”