भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान की भूमिका में होंगे। चोट के बाद वापसी कर रहे इन दोनों स्टार बल्लेबाजों की नजरें सिर्फ सीरीज जीतने पर ही नहीं, बल्कि एक बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर भी टिकी होंगी।
गिल और अय्यर दोनों ही वनडे क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने की दहलीज पर खड़े हैं। अगर वे इस सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।
श्रेयस अय्यर तोड़ सकते हैं शिखर धवन का रिकॉर्ड
वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को 3,000 रन पूरे करने के लिए महज 83 रनों की जरूरत है। उन्होंने अब तक 67 पारियों में बल्लेबाजी की है। अगर अय्यर इस सीरीज में 83 रन बना लेते हैं, तो वह सबसे कम पारियों में 3,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 72 पारियों में यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं, अगर अय्यर पहले ही मैच में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (67 पारी) की बराबरी करते हुए दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (57 पारी) पहले स्थान पर हैं।
कप्तान गिल के पास अमला को चुनौती देने का मौका
कप्तान शुभमन गिल भी इस खास उपलब्धि से ज्यादा दूर नहीं हैं। उन्हें 3,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 182 रनों की दरकार है। गिल ने अब तक 58 मैच खेले हैं। अगर वह इस सीरीज में यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह न केवल सबसे तेज भारतीय होंगे, बल्कि हाशिम अमला के बाद दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप में चयन न होने पर बोले गिल
आगामी T20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हुए टीम को शुभकामनाएं दीं।
“मेरा मानना है कि मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिये। मेरी तकदीर में जो लिखा है उसे कोई मुझसे नहीं छीन सकता। मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं और T20 टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे हमारे लिए विश्व कप जीतेंगे।” — शुभमन गिल
गिल चोट के कारण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जबकि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगी चोट के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।





