भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर 3-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। अब टी20 सीरीज के शेष दो मुकाबले 28 और 31 जनवरी को खेले जाने हैं। सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। तिलम वर्मा आखिरी दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि तिलक चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि तिलक की जगह श्रेयस अय्यर टीम में बने रहेंगे। वहीं तिलक को पिछले तीन मुकाबलों से भी दूर रखा गया था। उनकी अनुपस्थित में श्रेयस को टीम में जगह दी गई थी।
BCCI ने दी जानकारी
BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दोबारा फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी पर लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। इसी वजह से वह IDFC फर्स्ट बैंक की पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
BCCI ने बताया कि पूरी तरह फिट होने के बाद तिलक वर्मा 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इसके बाद वह आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लेंगे। इस बीच चयन समिति ने फैसला किया है कि तिलक की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर ही बचे हुए मैचों में उनकी जगह टीम में बने रहेंगे।
भारत की अपडेटेड T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई
🚨 News 🚨
Tilak Varma will not be available for the final two T20Is of the ongoing @IDFCFirstBank 5️⃣-match T20I series.
Shreyas Iyer to continue as part of #TeamIndia squad.
Details 🔽 | #INDvNZ https://t.co/OV3hvQPQgk
— BCCI (@BCCI) January 26, 2026





