क्रिकेट की दुनिया में भविष्य के सितारों को तराशने वाले ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मंच सज चुका है। इस बार टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया कर रहे हैं। 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस घमासान में 16 युवा टीमें खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के पहले ही दिन USA के खिलाफ करेगी।
पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया एक नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेगी। फैंस को युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
ग्रुप स्टेज में भारत की कड़ी परीक्षा
भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है, जिसे टूर्नामेंट के सबसे चुनौतीपूर्ण ग्रुप में से एक माना जा रहा है। भारत के साथ इस ग्रुप में USA, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। टीम इंडिया अपने सभी लीग मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो शहर में खेलेगी। ग्रुप की टॉप दो टीमें ही अगले दौर यानी सुपर सिक्स में अपनी जगह पक्की करेंगी।
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
पहला मैच: भारत बनाम USA, 15 जनवरी, दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार)
दूसरा मैच: भारत बनाम बांग्लादेश, 17 जनवरी, दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार)
तीसरा मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 24 जनवरी, दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार)
अन्य ग्रुपों पर एक नजर
ग्रुप B: पाकिस्तान, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड
ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जापान
ग्रुप D: दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, तंजानिया
इन युवा चेहरों पर रहेंगी नजरें
इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहेंगी। प्रैक्टिस मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम की उम्मीदों को बढ़ाया है। कप्तान आयुष म्हात्रे के कंधों पर टीम को एकजुट रखने और रणनीति को मैदान पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर अपना छठा खिताब जीतना होगा।
U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।





