MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

विराट कोहली ने शुरू की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी, लंदन में इस टीम के कोच से ले रहे ट्रेनिंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली नजर आएंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट से दूरी नहीं बनाएंगे और खेलना जारी रखेंगे।
विराट कोहली ने शुरू की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी, लंदन में इस टीम के कोच से ले रहे ट्रेनिंग

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिछले 5 महीने से विराट कोहली क्रिकेट से दूर हैं। उनके फैंस बेसब्री से उन्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में विराट कोहली को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्होंने लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन से ट्रेनिंग ली है। बता दें कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

शुक्रवार को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालते हुए यह जानकारी दी कि उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस फोटो में वह असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में बल्ला है, जबकि विराट कोहली पास में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

वापसी के लिए शुरू की तैयारी

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “तैयारी में मदद करने के लिए शुक्रिया भाई, आपको देखकर मुझे हमेशा अच्छा लगता है।” बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 मार्च 2025 को खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वह आखिरी बार नजर आए थे, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारतीय टीम ने चार विकेट से जीता था। यह मुकाबला बेहद यादगार था। बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

कब से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज?

ऐसे में उनके फैंस वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर डालें तो भारत पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा। तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। बता दें कि वनडे सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैच भी खेले जाएंगे। इसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को केर्न्स में होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा। यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में न सिर्फ विराट कोहली बल्कि रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे।