विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में विराट के बल्ले से 171 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में विराट ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि इसके बाद विराट कोहली को लेकर खबरें शुरू हो गई थीं कि वह इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला भी खेलेंगे। इसकी पुष्टि रविवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली की ओर से की गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि कोहली ने दिल्ली के लिए तीन मैच खेलने की सहमति दी है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को कम से कम विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबले खेलने के लिए कहा गया था, हालांकि कोहली एक अतिरिक्त मैच भी खेलना चाहते हैं। विराट कोहली 6 जनवरी को होने वाले मुकाबले में नजर आएंगे और रेलवे के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।
पहले दो मुकाबलों में विराट ने किया शानदार प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला मुकाबला विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 131 रनों की पारी खेली। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। वहीं दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। विराट ने यह उपलब्धि 330 पारियों में हासिल की और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शेड्यूल पर नजर डालें
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट विराट कोहली के लिए काफी अहम माना जा रहा था। दरअसल इस टूर्नामेंट के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने दो मैचों में शतक और एक मैच में अर्धशतक लगाया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला इसी तरह का प्रदर्शन कर सकता है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को बड़ौदा के मैदान पर खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।





