MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड, जानिए नाम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 फॉर्मेट, टेस्ट फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय खूब चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों ही फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है? चलिए हम आपको बता रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड, जानिए नाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आजकल युवा खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं, लेकिन पुराने दौर में भी ऐसे कई खिलाड़ी रहे जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जिनके आने से ही गेंदबाज डर जाते थे क्योंकि ये खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाते थे। हालांकि कई खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं।

आज हम आपको एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं। चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का नाम

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम दर्ज है। दरअसल, इयोन मोर्गन ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैनचेस्टर के मुकाबले में 71 गेंदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी एक पारी में 17 छक्के जड़े थे। यह वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इयोन मोर्गन ने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी भी की। मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम मात्र 247 रन ही बना सकी और इंग्लैंड की टीम ने डेढ़ सौ रनों से मैच जीत लिया था।

T20 फॉर्मेट में साहिल चौहान का नाम

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में एस्टोनिया के भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान का नाम आता है। साहिल चौहान ने 2024 में साइप्रस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह रिकॉर्ड दर्ज किया था। उन्होंने मैच की एक पारी में 18 छक्के लगाए थे। एक T20 मुकाबले में लगाए गए एक पारी में यह अब तक के सबसे ज्यादा छक्के हैं। साहिल चौहान ने मात्र 41 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी। T20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड साहिल चौहान ने अपने नाम दर्ज किया था। मुकाबले पर नजर डाली जाए तो एस्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए इस मुकाबले में साइप्रस ने 20 ओवर में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में एस्टोनिया की टीम की ओर से साहिल चौहान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। 18 छक्कों की मदद से मात्र 13 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी थी।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के वसीम अकरम का जलवा

जबकि टेस्ट क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में यूं तो किसी बल्लेबाज से कम ही छक्के देखने को मिलते हैं, लेकिन पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड उन्होंने 1996 में खेले गए पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के मैच में बनाया था, जब उन्होंने 257 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के लगाए थे और 22 चौके जड़े थे। आज तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 553 रन बना डाले। हालांकि मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।