MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित 11!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे? दरअसल, इस स्क्वॉड में ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। तो क्या भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेगी?
ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित 11!

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, भारतीय टीम के स्क्वॉड पर नजर डाली जाए तो इसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऋषभ पंत और केएल राहुल में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेलता हुआ दिखाई देगा? दरअसल, दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम किसी एक खिलाड़ी को चुनेगी या फिर दोनों खिलाड़ियों को मौका देगी?

इस टीम में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाज दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम के स्क्वॉड पर नजर डालें तो इसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजों को लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहा है।

बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं। यानी भारतीय टीम के स्क्वॉड में कुल 6 बल्लेबाज दिखाई दे रहे हैं, जबकि 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिनमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। वहीं, गेंदबाजी क्रम को देखें तो भारतीय टीम में कुल 5 फुल-टाइम गेंदबाज नजर आ रहे हैं। ऐसे में अभी फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरेगी? या फिर भारतीय टीम ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी?

किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?

भारतीय टीम के स्क्वॉड को ठीक प्रकार से समझा जाए तो भारतीय टीम ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है। ऋषभ पंत इस दौरान बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, जबकि केएल राहुल बेहतर बल्लेबाज के रूप में मैच में खेल सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान में उतर सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।