Hindi News

WPL 2026: मुंबई की RCB पर जीत से पलट गया पूरा खेल, प्लेऑफ की दौड़ हुई रोमांचक

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रनों से हरा दिया है। नेट साइवर-ब्रंट के टूर्नामेंट के पहले शतक और हेली मैथ्यूज के हरफनमौला खेल की बदौलत मुंबई ने यह जीत दर्ज की, जिससे पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ की जंग और भी दिलचस्प हो गई है।
WPL 2026: मुंबई की RCB पर जीत से पलट गया पूरा खेल, प्लेऑफ की दौड़ हुई रोमांचक

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 15 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ को और भी खुला बना दिया है। इस मैच की हीरो रहीं नेट साइवर-ब्रंट, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक जड़ा। इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर छलांग लगा दी है, जबकि RCB को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार के बावजूद RCB 7 मैचों में 10 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस अब 7 मैचों में 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के भी 6-6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई उनसे आगे है।

साइवर-ब्रंट का तूफानी शतक, मुंबई ने खड़ा किया विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने RCB के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। मुंबई की पारी का मुख्य आकर्षण नेट साइवर-ब्रंट की अविश्वसनीय बल्लेबाजी रही। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। यह WPL के इतिहास का पहला शतक है।

उनका बखूबी साथ निभाया हेली मैथ्यूज ने, जिन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने ही मुंबई की जीत की नींव रखी। RCB की ओर से लॉरेन बेल ने 2 विकेट लिए, जबकि श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लार्क को एक-एक सफलता मिली।

ऋचा घोष की साहसिक पारी गई बेकार

200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद ऋचा घोष ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। नादिन डी क्लार्क ने 28 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई।

मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में भी हेली मैथ्यूज ने कमाल किया और 3 अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा शबनिम इस्माइल और अमेलिया केर ने भी 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। इस परिणाम ने प्लेऑफ की तस्वीर को बेहद दिलचस्प बना दिया है, जहां अब टॉप-3 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।