Hindi News

उज्जैन को मिलेगी नई पहचान, सीएम करेंगे बहुद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

Written by:Bhawna Choubey
Published:
उज्जैन में विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपने गृह नगर में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे। इससे खेल, स्वास्थ्य, व्यापार और यातायात चारों क्षेत्रों में शहर को सीधा फायदा मिलेगा।
उज्जैन को मिलेगी नई पहचान, सीएम करेंगे बहुद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

उज्जैन सिर्फ धार्मिक नगरी ही नहीं बल्कि अब तेजी से आधुनिक सुविधाओं से जुड़ता शहर बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह दौरा इसी बदलाव की तस्वीर पेश करता है। रविवार को वे शहर को खेल, फिटनेस, व्यापार और यातायात से जुड़ी कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं।

यह खबर इसलिए भी खास है, क्योंकि ये सभी योजनाएं सीधे आम लोगों के जीवन को आसान बनाने वाली हैं। युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा, दुकानदारों को नया व्यवसायिक स्थान मिलेगा और हरिफाटक पुल के चौड़ीकरण से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

राहगीरी आनंदोत्सव से होगी दिन की शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार सुबह कोठी रोड पर आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल होंगे। यह आयोजन शहरवासियों को स्वास्थ्य, संस्कृति और सामाजिक जुड़ाव से जोड़ने का एक प्रयास है। यहां शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें संगीत, नृत्य और स्थानीय कला की झलक देखने को मिलेगी।

ऐसे आयोजन शहर की पहचान को मजबूत करते हैं। राहगीरी आनंदोत्सव के जरिए लोग सड़कों को सिर्फ आने-जाने की जगह नहीं, बल्कि मिलकर खुशियां मनाने का मंच मानने लगते हैं। मुख्यमंत्री की मौजूदगी से इस आयोजन का महत्व और बढ़ जाएगा।

बहुद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से युवाओं को मिलेगा नया मंच

राहगीरी आनंदोत्सव के बाद मुख्यमंत्री फाजलपुरा स्थित अटल परिसर पहुंचेंगे, जहां उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित बहुद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया जाएगा। करीब 28.31 करोड़ रुपये की लागत से बने इस क्लब हाउस को स्पोर्ट्स-कम-वेलनेस हब के रूप में विकसित किया गया है। इस आधुनिक केंद्र में डाइविंग और लीजर पूल, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, स्केटिंग रिंग, टेबल टेनिस हॉल और पांच लग्जरी गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत क्लब हाउस की अहम भूमिका

यह बहुद्देशीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि उज्जैन स्मार्ट सिटी की सोच का हिस्सा है। इसका उद्देश्य युवाओं को शहर में ही बेहतर सुविधाएं देना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन न करना पड़े।

जी प्लस टू शॉपिंग कॉम्पलेक्स से व्यापार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान फाजलपुरा में ही नगर निगम द्वारा निर्मित जी प्लस टू शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भी लोकार्पण करेंगे। करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बने इस कॉम्पलेक्स में बेसमेंट पार्किंग की सुविधा दी गई है। ग्राउंड और प्रथम तल पर 27-27 दुकानें बनाई गई हैं, जबकि द्वितीय तल पर 27 ऑफिस चेंबर तैयार किए गए हैं।