Hindi News

तराना में तनाव के बाद राहत, ड्रोन निगरानी में हालात काबू, 25 हिरासत में

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
तराना में दो दिनों तक चले बवाल के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है, मुख्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
तराना में तनाव के बाद राहत, ड्रोन निगरानी में हालात काबू, 25 हिरासत में

उज्जैन जिले के तराना नगर में बीते दो दिनों से जारी तनाव अब धीरे-धीरे शांत होता नजर आ रहा है। हालात को पूरी तरह काबू में रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। नगर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और लगातार पुलिस गश्त जारी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

यह सख्ती इसलिए जरूरी मानी जा रही है, क्योंकि गुरुवार रात एक हमले के बाद तराना में अचानक हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद दो दिनों तक उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अब प्रशासन का फोकस पूरी तरह शांति बहाली और दोषियों पर कार्रवाई पर है।

ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर

तराना में हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर मजबूत किया है। नगर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन से निगरानी का मकसद किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखना और समय रहते कार्रवाई करना है।

क्या है पूरा मामला?

तराना में हालात बिगड़ने की शुरुआत गुरुवार रात हुई थी जब हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर सलमान बेग और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद नगर में तनाव तेजी से फैल गया और देखते ही देखते बवाल की स्थिति बन गई।

हमले के बाद उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार 14 बसों में तोड़फोड़ की गई, जबकि एक बस और एक कार को आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा लकड़ी की एक टाल में भी आग लगाई गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया। शुक्रवार को भी स्थिति पूरी तरह शांत नहीं हो सकी और अलग-अलग इलाकों में हंगामे की खबरें सामने आईं।

स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल धारा 144 लागू कर दी थी। इसके साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और हिंसा को आगे बढ़ने से रोका जा सके। हालात का जायजा लेने के लिए डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा स्वयं तराना पहुंचे थे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

6 एफआईआर दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

तराना हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक सख्त कार्रवाई की है। तोड़फोड़, हमला करने, बस, कार और लकड़ी की टाल में आग लगाने जैसे गंभीर आरोपों में कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन मामलों में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान बेग निवासी काजी चौक सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ईशान मिर्जा, सपान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, रिजवान मिर्जा और नावेद शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।