उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर एक बार फिर आस्था का मेला सज चुका है। 3 जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा से माघ कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है, जो 15 फरवरी 2026 महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस माघ कुंभ मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस बीच, आज 10 जनवरी 2026 को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज माघ कुंभ में पहुंचे। जहां उन्होंंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री ने स्नान के बाद विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने संगम तट पर खाक चौक व्यवस्था समिति की ओर से संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के आश्रम में स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की 726 वें प्राकट्योत्सव पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद सीएम योगी ने समारोह में संतों के साथ उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 700 साल पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य भगवान ने सभी समुदायों के बीच एकता का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि हर व्यक्ति को भगवान की शरण में जाने का अधिकार है। सीएम ने कहा कि कोई अचानक महान नहीं बन जाता है। एक सामान्य मनुष्य की दुनिया परिवार तक सीमित रहती है लेकिन एक महामानव की दृष्टि दिव्य होती है। धर्म के प्रति लोगों के मन में जागरूकता होती है। उनका भाव स्वयं के लिए नहीं, परमार्थ के लिए होता है। यही कार्य स्वामी रामानंदाचार्य महाराज ने किया था।
बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष का मुंह बंद- सीएम योगी
सीएम ने संबोधन में बांग्लादेश की स्थिति का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाति संप्रदाय के नाम पर बंटोगे तो बांग्लादेश की तरह हाल होगा। जाति के नाम पर, मत और संप्रदाय के आधार पर विभाजन हमारे लिए उसी तरह सर्वनाश का कारण बन जाएगा, जैसे बांग्लादेश के अंदर हम देख रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि अब कोई बोल नहीं रहा है। ये सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेकर हिंदू धर्म को तोड़ने की पूरी ताकत लगाते हैं। बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष का मुंह बंद है, लगता है किसी ने फेविकोल लगा दिया। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं। इनको जब भी मौका मिलेगा, पहचान का संकट खड़ा करेंगे, अराजकता पैदा करेंगे, सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे। किसी भी स्थिति में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देनी चाहिए।
सेक्युलरिज्म का ठेका लेकर चलने वाले लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने में पूरी ताकत लगाते हैं,
बांग्लादेश की घटना पर इनका मुंह बंद है, लगता है किसी ने फेविकोल चिपका दिया है… pic.twitter.com/Xz617eyy5S
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2026
बांटने वाले लोगों को पनपने नहीं देना- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जाते ही संगम में डुबकी लगाऊंगा। बहुत दिव्य जल है। आज से 10 साल पहले ऐसा मिलता था क्या? अगर कोई राम भक्त सत्ता में रहता है तो ऐसा अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि पौष पूर्णिमा पर 31 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। ये है सनातन आस्था, इस सनातन आस्था को मजबूती देने के डबल इंजन की सरकारी आपके साथ खड़ी है। बांटने वाले लोगों को, तोड़ने वाले लोगों को हम कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है।
सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर दर्शन करने गए। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा-पताका फहराई। जो लोग आज भी आपको बांटने का काम कर रहे हैं, वे आपके हितैषी नहीं हो सकते।





