MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर FIR, महिला गरिमा और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

Written by:Saurabh Singh
Published:
मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत सपा नेता प्रवेश यादव ने दर्ज कराई है।
सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर FIR, महिला गरिमा और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहनावे पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर मौलाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

मुकदमा दर्ज

इस वायरल वीडियो के बाद मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत सपा नेता प्रवेश यादव ने दर्ज कराई है। जो चिनहट स्थित गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं।

स्त्री विरोधी टिप्पणी

प्रवेश यादव की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि मौलाना साजिद ने सांसद डिंपल यादव के खिलाफ सार्वजनिक मंच से जिस तरह की अमर्यादित टिप्पणी की। उससे सिर्फ एक महिला की गरिमा को ठेस नहीं पहुंची। बल्कि समाज की हर महिला आहत हुई है। ऐसी स्त्री विरोधी टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है।

राजनीतिक विरोध

विभूतिखंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ 290/25 के तहत BNS की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह केवल एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।