उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को स्वास्थ्य, सड़क, आवास, रोपवे, शिक्षा और कई आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने 83.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से राज्य में कई तरह के विकास के काम किए जाने वाले हैं।
विकास कार्यों की इन सौगात में मसूरी और रानी बाग से नैनीताल मार्ग पर रोपवे, बड़कोट पॉन्टी मोटर मार्ग का डामरीकरण, हरिद्वार के मंगलौर रुड़की आवासीय परियोजना का निर्माण, हेलीपैड बाउंड्री निर्माण और राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शामिल है।
उत्तराखंड़ में विकास कार्यों की सौगात
जानकारी के मुताबिक मसूरी और रानी बाग से नैनीताल मार्ग पर रूप में निर्माण के फिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 3.30 करोड़, हरिद्वार के मंगलौर रुड़की आवास परियोजना निर्माण के लिए 2.49 करोड़, यमुनोत्री बारकोड मार्ग के डामरीकरण है तो फिर बाउंड्री निर्माण के लिए 1.89 करोड़, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के लिए 35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। नगर पंचायत गूलरभोज के कोपा स्थित श्मशान घाट के नवीनीकरण के लिए 80 लाख, नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में एबीसी सेंटर के निर्माण के लिए 2.68 करोड़, देहरादून और टिहरी के विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिए 5.46 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।
होंगे ये काम
विकास कार्यों की इस लिस्ट में उत्तराखंड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड के अंतर्गत शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना के निर्माण के लिए 107.35 करोड़ की मंजूरी दी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉल के संसाधनों के माध्यम से परीक्षा कराने के लिए 21 जनरेटर खरीदे जाने वाले हैं जिसके लिए 15.55 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। बिगराबाग से चकरपुर तक मार्ग एक लाइन से डेढ़ लाइन किया जाना है। जिसके लिए 9.45 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।





