MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Viral Video : शादी के मंडप में पंडित जी ने गाए रोमांटिक सॉन्ग, फिल्मी गीतों से समां बांधा, वीडियो वायरल

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Viral Video : शादी के मंडप में पंडित जी ने गाए रोमांटिक सॉन्ग, फिल्मी गीतों से समां बांधा, वीडियो वायरल

Viral Video : शादी का मौका हो तो दूल्हा दुल्हन, बाराती, घराती, मेहमानों के साथ ही एक और व्यक्ति होता है..जिसमें बिना कुछ भी संभव नहीं। वो न हो तो न ही फेरे होंगे, न ही जयमाल, न ही कोई अन्य रस्म। हम बात कर रहे हैं शादी कराने वाले पंडित जी की। शादी के मौक़े पर वो बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं जो दो लोगों के गठबंधन को पूर्ण कराते हैं।

पंडित जी ने बांधा समां

आपने अब तक कई पंडित देखे होंगे, जो अपनी ख़ास शैली में पूरी विधि संपन्न कराते हैं। कई बार वे दूल्हा दुल्हन को श्लोक, मंत्र आदि के अर्थ भी समझाते जाते हैं। लेकिन क्या आपने किसी पंडित को मंडप में शादी कराते समय रोमांटिक फ़िल्मी गीत गाते हुए देखा है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो लेकर आए हैं। इसमें पंडित जी के हाथ में माइक है और वो बड़े ही रुमानी गीत गा रहे है।

सोशल मीडिया वायरल

पंडित जी सिर्फ़ गाने ही नहीं गा रहे..बल्कि उसके बीच बीच में दूल्हा दुल्हन का नाम लेकर कुछ कहानियां भी गढ़ते जा रहे हैं। वो अलग अलग गीतों की श्रृंखला बनाकर माहौल में रंग घोल रहे हैं। ये वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है और एक्स पर इसे ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘ऐसे पंडित जी हो तो शादी की रात आसानी से कट जाएगी।’ लगभग ढाई मिनट के इस वीडियो को अब तक तीन लाख अड़तीस हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इन पंडित जी को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।