आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सर्कस स्टाइल स्टंट के दौरान ऐसी घटना घटती है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा। वीडियो में जैसे ही परफॉर्मर रस्सी पर करतब दिखाते हुए आगे बढ़ता है, वह साथी कलाकार को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन गलती से उसका पजामा पकड़ लेता है और… बस, फिर जो होता है वो सोशल मीडिया के लिए ‘कॉमेडी गोल्ड’ बन जाता है।
दरअसल इस वायरल वीडियो में एक कलाकार रस्सी के सहारे हवा में झूलते हुए स्टंट कर रहा होता है। सामने एक और व्यक्ति उल्टा लटका हुआ होता है और दर्शकों को लगता है कि अब कुछ शानदार होने वाला है। लेकिन जैसे ही स्टंट करने वाला व्यक्ति अपने साथी को पकड़ने की कोशिश करता है, गलती से वह उसके पैरों की जगह पजामा पकड़ लेता है। अगले ही पल उसका पजामा हाथ में रह जाता है और परफॉर्मर शर्मिंदगी से वहां से भाग खड़ा होता है।
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
वहीं ये पूरा नजारा इतना अचानक और फनी था कि किसी कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट भी इसके सामने फीकी लगने लगी। दरअसल दर्शकों के साथ ही वीडियो देख रहे नेटिज़न्स भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। लोगों ने इस वीडियो को ‘फिर हेरा फेरी 3’ का लाइव सीन बता डाला। यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, “गलती से मिस्टेक हो गया”।
गलती से मिस्टेक हो गया 👖👖👖👖
🤣🤣😂😂😂 pic.twitter.com/r0TA5BDl3k— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) June 22, 2025
वीडियो को लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका
वहीं यह लाइन ही काफी थी यूजर्स का ध्यान खींचने के लिए। इस वीडियो को लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है और व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने इसे “साल का सबसे मजेदार वीडियो” बताया तो किसी ने लिखा, “ऐसे वीडियो ही असली स्ट्रेस बस्टर हैं।” एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “पैजामा गया तो क्या हुआ, दिन बना गया!” कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर पुराने जमाने की कॉमेडी फिल्मों की याद भी ताजा की।





