MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Zepto से मंगाई ट्रैक पैंट की जेब में निकला 10 रुपए का नोट और एक पर्ची, जानिए क्या लिखा था

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर लोगों को गलत साइज़ या रंग की चीज़ें मिलती हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही निकला। Zepto से मंगाई गई ट्रैक पैंट की जेब में 10 का नोट और एक रहस्यमयी पर्ची मिली।
Zepto से मंगाई ट्रैक पैंट की जेब में निकला 10 रुपए का नोट और एक पर्ची, जानिए क्या लिखा था

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें एक यूज़र ने जेप्टो (Zepto) से मंगाई गई ट्रैक पेंट को लेकर चौंकाने वाला दावा किया। यूज़र का कहना है कि उसने जो ट्रैक पेंट मंगाई थी, वो पहले से ही पहनी हुई और गंदी लग रही थी। हैरानी की बात यह है कि जब ग्राहक ने पेंट की जेब में हाथ डाला, तो वह हैरान रह गया।

आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अलर्ट हो गए हैं क्योंकि कभी-कभी सामान में खराबी या कुछ अलग निकल आता है। लेकिन Zepto से मंगाई गई इस ट्रैक पैंट की कहानी दिलचस्प बन गई जब ग्राहक को उसकी जेब में 10 रुपए का नोट और एक छोटी सी पर्ची मिली। सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब घटना ने हर किसी को चौंका दिया है।

क्या हैं पूरा मामला

ग्राहक ने जब नई ट्रैक पैंट की जेब में हाथ डाला, तो उसे एक मुड़ा-तुड़ा 10 रुपए का नोट मिला। पहले तो उसे लगा कि शायद किसी ने मज़ाक किया है, लेकिन इसके साथ ही एक पर्ची भी मिली। इस पर्ची पर क्या लिखा इस बात का तो पता नहीं चला है, ग्राहक का कहना हैं की भले ही अब पैंट पुरानी और गंदी हो लेकिन मुझे 10 रुपये का फायदा हो गया।

लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया

ग्राहक ने ये पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां लोग तरह-तरह की राय दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह वर्कर की ओर से एक गिफ्ट है आपके लिए, तो कोई इसे कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटजी बता रहा है। लेकिन असलियत क्या है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

इस किस्से के वायरल होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स और कमेंट्स की भरमार लग गई। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि ये शायद फैक्ट्री वर्कर का किसी अनजान को दिया गया मैसेज है, तो कुछ लोगों ने इसे “जेनरेशन Z की क्रिएटिविटी” बता डाला। अब असल बात क्या हैं, ये तो हम नहीं जानते।