MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

6 साल की बच्ची ने तोड़ी अपनी गुल्लक, कोरोना से बचाव के लिये दान की राशि

Published:
Last Updated:
6 साल की बच्ची ने तोड़ी अपनी गुल्लक, कोरोना से बचाव के लिये दान की राशि

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद कई लोग अपने सामर्थ्य अनुसार कोरोना वायरस से लड़ने के लिये आर्थिक सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में अलीराजपुर में एक भावुक पल देखने को मिला सब 6 साल की नन्हीं बच्ची ने अपनी गुल्लक के पैसे कोरोना के लिये दान कर दिये।

6 साल की आन्या जैन यूकेजी में पढ़ती है और इन्होने बड़ी मेहनत से अपनी गुल्लक में पैसे जमा किये थे, लेकिन जब उसे कोरोना के खतरे के बारे में जानकारी लगी और पता चला कि लोग इससे लड़ने के लिये हरसंभव मदद कर रहे हैं तो इस बच्ची ने भी अपनी गुल्लक तोड़ दी। आन्या ने अपने जमा किये 1100 रूपये दान किये हैं। अपने पिता अंकित जैन के साथ कलेक्टर आफिस पहुंच आन्या ने ये राशि कोरोना वायरस से बचाव के लिये दान की। साथ ही उसने मास्क लगाने, साबुन और सैनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है। नन्हीं आन्या के इस जज्बे की कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय ने प्रशंसा की है।